+91-11-41631787
info@audiohindi.com
Facebook
Home
FAQ
Shopping Cart
Feedback
Login
|
Register
Home
All Books
Feedback
About the Site
Enquiry
Other Links
ChildPlanet.Com
Contact Us
बचपन (कविता संग्रह)
Select any Chapter from
SELECT ANY CHAPTER
बचपन (कविता संग्रह)
Voice and Text
(1)
पोते की मांग
(2)
हमारी कहानी
(3)
उदास मन
(4)
बिन बुलाए मेहमान
(5)
रूठे साजन
(6)
नौकर की छुट्टी का ऐलान
(7)
तकदीर
(8)
वे भी दिन थे ये भी दिन हैं
(9)
पैसा
(10)
ताश
(11)
बेटे का गिला
(12)
सिलसिला
(13)
एहसास
(14)
माँ
(15)
रिक्शावाला
बेटे का गिला
ISBN:
बेटे ने मां से गिला किया
इतना मैं हो गया हूँ बड़ा
इक बच्चे का बाप हूँ मैं
फिर भी तुम जतलाती हो
बेटे अभी तुम बच्चे हो
अकल के तुम कच्चे हो
अरे पगले सोच जरा
सत्तर साल की हो गई मैं
तू हैं तीस साल तो क्या ?
फर्क तो उतना ही रहा
जितना था जब तू पैदा हुआ
मां के लिए तो बच्चा रहा
इसी रूप में रहने से बेटे
है तेरा अपना भला
माना इक काबिल इंसान बने हो
मां चाहेगी आसमान तुम छू लो
परन्तु मां को अपने बेटे को
‘बच्चा’ बनाए रखने का हक न छीनो
चली आई यह प्रथा सदा
इसको कोई बदल न सका
तुम्हारा बेटा भी
कल को यही कहेगा
जो तुमने है आज मुझे कहा।
- स्वर्ण सहगल