नया जन्म (दो)
कल
मेरे इस जन्म के बाद
नया जन्म होगा
या कि फिर मैं
मोक्ष पाऊँगा,
इसी की चाह में
इसी की याद में
न जीऊँ तो ही अच्छा है।
हर पल मेरा
जो जीवन्त है,
मेरे सामने जो
आने वाला पल
मेरा अब का पल बन रहा है
और
मेरा जो अब का पल
बीत रहा है
उसी पल की परख कर पाऊँ
यही कामना है।